राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में अजमेर के कांग्रेसियों ने लिया भाग

अजमेर ।पूर्व केंद्रीय मंत्री, किसान नेता राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि पर भण्डाना, जिला दौसा में आयोजित प्रेरणा दिवस सर्वधर्म प्रार्थना सभा में अजमेर के कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
 इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि गांव, गरीब और किसान के प्रति राजेश पायलट के विचार आज भी प्रेरणास्रोत हैं। इतना समय बीत जाने के बाद भी उनकी सादगी, साहस और सेवा के रास्ते पर चलकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
कार्यक्रम में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा  पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, म.प्र. प्रभारी हरीश चौधरी  राजस्थान के सहप्रभारी सचिव चिरंजीव राव, मकवाना प्रमोद जैन भाया सहित कांग्रेसी सांसद, विधायक,पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन ने भाग लिया और स्व. राजेश पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ने बताया कि स्व. राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित प्रेरणा दिवस, सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी पीसीसी सदस्य महेंद्र सिंह रलावता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ प्रदेश महासचिव राकेश पारीक पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया पूर्व महापौर कमल बाकोलिया पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी पारस पंच शिव प्रकाश गुर्जर निर्मल बेरवाल राकेश धाबाई मनीष चौरसिया हरि सिंह गुर्जर हरचंद हाकला  राजेश भडाना सुरेश भड़ाना सांवरलाल खटाना पप्पू तंवर राज नारायण आसोपा श्रीलाल कंवर रामकरण तंवर अवधेश पारीक भंवर बहादुर सिंह चीता गुरु दयाल गुर्जर शंकर गुर्जर मुकेश सिंह राठौड़ भरत सिंह राणा सहित अजमेर के सैकड़ो कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!