अहमदाबाद में एयर इंडिया यात्री विमान हादसा काफी दर्दनाक व पीडादायक- नरेष सत्यावना

नरेष सत्यावना

आज दिनांक 12 जून – गुजरात के अहमदाबाद में मेघानी के पास उड़ान भरते समय ं एयर इंडिया का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर जनसेवक पार्षद नरेष सत्यावना व कांग्रेसजनो ने इस त्रासदी में मृतको के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हे भावभुनी श्रृद्धांजली अर्पित की व घायलो के शीघ्र स्वस्थ होेने की कामना की।

यह जानकारी देते हुए जनसेवक नरेष सत्यावना ने बताया कि अहमदाबाद विमान दुर्घटना में विमान में भारतीयों के साथ विदेशी नागरिक भी सवार थे जिनमें से कई लोगो ने अपनी जान गवा दी वह बहुत ही दुखद दुर्घटना है। हमने बहुत से लोगों को खो दिया है। हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इसी के चलते कांग्रेसजनो ने इस त्रासदी में जान गंवाने वाले सभी लोगो को श्रृद्धांजली अर्पि्रत करते हुए ईष्वर से दिवगंत आत्माओं को शांति मिल इसी प्रार्थना की। पूरा देष इस दुख की घडी मे साथ खड़ा है।
इस दौरान पार्षद श्याम प्रजापति, मनीष सेठी, सुनील धानका, मनीष वर्मा, बाबर खान, नासीन तैनगुरिया, चेतन सहित काफी कांग्रेेसजन मौजूद रहे।
(नरेष सत्यावना)
पार्षद जनसेवक नगर निगम
अजमेर
मो. 7023305967

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!