अजमेर, 12 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2024 का आयोजन 15 से 18 मार्च 2026 तक किया जाएगा ।
आयोग सचिव ने बताया कि 5 अगस्त 2024 को विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल एवं कृषि अभियांत्रिकी) के 1014 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। उक्त परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।