अजमेर महानगर में भारत विकास परिषद् की नवीन शाखा महाराणा प्रताप का गठन

अध्यक्ष- प्रो.रांका, सचिव- चोपड़ा व कोषाध्यक्ष- कोठारी मनोनीत
,——_———–
अजमेर महानगर में भारत विकास परिषद की नवीन शाखा महाराणा प्रताप का गठन मणिपुंज सेवा संस्थान बी.के. कॉल नगर में मुख्य अतिथि  प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह जी राठौड़, विशिष्ट अतिथि  प्रांतीय संयुक्त महासचिव डॉ सुरेश गाबा के सानिध्य में किया गया I आज नवगठित शाखा के नव सदस्यों की परिचय मिटिंग में प्रो.महेंद्र कुमार रांका- अध्यक्ष  , दीपक चोपड़ा-सचिव व  नीरज कोठारी कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाए गए I

समारोह के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया  गया I अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रो.एम.के.रांका द्वारा किया गया I डॉ गाबा ने बताया कि अजमेर में यह शाखा भारत विकास परिषद की छठी शाखा के रूप में प्रारंभ की जा रही हैI भारत विकास परिषद् पिछले कई सालों से अजमेर में विभिन्न प्रकार के सेवा व संस्कार कार्य संपन्न कर रही है इस क्षेत्र में आवश्यकता को देखते हुए नवीन  शाखा का गठन किया गया हैI

इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह जी राठौड़ ने भारत विकास परिषद् का परिचय देते हुए कहां की पीडि़त मानव सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए भारतीय सांस्कृतिक जीवन मूल्यों के संरक्षण हेतु कार्य करने का आग्रह किया I सभी ने सदस्यों को परिषद् का साहित्य एवं राष्ट्रगीत का पत्रक वितरित किए गये।नव गठित शाखा में अभी तक 55 सदस्य बन गए हैं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बी के कौल के अध्यक्ष श्री शिखर सिंगी जी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रकाश चौपड़ा ने की I आभार और धन्यवाद दीपक चोपड़ा द्वारा दिया गया I कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा कोठारी द्वारा किया गया I

error: Content is protected !!