जिमनास्टिक्स एम्पायर अकादमी के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जिसके मुख्य अतिथि फिट इंडिया मूवमेंट के अम्बेसडर मोहसिन खान व विशिष्ट अतिथि फिट इंडिया अम्बेसडर दीक्षा बस्सी रही , कार्यक्रम का संचालन परिधी शर्मा ने किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता मेडलिस्ट प्रशांत ने सभी खिलाड़ियों को योग के आसान कराए व योग करने के फायदे व योगा जीवन के महत्व बताए इस वर्ष की थीम ” एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” को मध्यनज़र रखते हुए वर्षारोपन भी किया। साथ साथ अकादमी को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए खिलाडियो व अभिवावकों के साथ सफ़ाई अभियान भी चलाया ।
