सरवाड़ बंद सफल, पाकिस्तान का विरोध

सरवाड़ / पाकिस्तान द्वारा दो सैनिको की नृशंस हत्या के विरोध में अनेक सामाजिक संगठनो द्वारा 16 जनवरीको सरवाड़ बंद किया गया।सरवाड़ में बुधवार को सदर बाज़ार,दुधडिया बाज़ार,दरगाह बाज़ार,बस स्टैंड ,चमनचौराहा,सांपला गेट ,खिरिया गेट सहित सभी इलाको में दुकाने बंद रही । सभी व्यापारियों ने ऐच्छिक रूप सेअपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद में सहयोग दिया ।सभी कार्यकर्त्ता बस स्टैंड पर एकत्रित हुए ,वहाँ से कार्यकर्त्तावाहन रैली के रूप में चमन चौराहा,गणेश मंदिर,दरगाह,सांपला गेट,देशवाली मोह्हला,खिरिया गेट होते हुएपुन:बस स्टैंड पहुचे । जहाँ पाकिस्तान के झंडे जलाये गये । इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने मौन रखकरशहीद हेमराज व सुधाकर की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की । उसके बाद सभी व्यक्ति रैली के रूप मेंउपखंड कार्यालय पहुंचे , जहाँ उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन में लोगो ने भारतसरकार से यह मांग की कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर शहीदों को सम्मान देनाचाहिए ।युवाओ में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त रोष देखने को मिला । सभी पाकिस्तान मुर्दाबाद ,सुन लेबेटा पाकिस्तान , बाप है तेरा हिन्दुस्तान के नारे लगाते हुए गर्मजोशी से अपना विरोध प्रकट कर रहे थे । इसअवसर पर भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस , विश्व हिन्दू परिषद्,बजरंग दल ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,अखिलभारतीय विद्यार्थी परिषद् सहित संगठनों के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
प्रशासन रहा मुस्तैद
प्रशासन बंद को मद्देनजर रखते हुए पूरी तरह से मुस्तैद रहा । जगह-जगह पुलिस के जवान घटनाक्रम परनजर रखे हुए थे ।
-उज्ज्वल जैन

 

 

error: Content is protected !!