राज्य स्तरीय लघु नाट्य लेखन प्रतियोगिता से रचनात्मक अभिव्यक्ति को मिलेगा नया मंच

अजमेर, 29 जून। साहित्य एवं रंगमंच की अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु आप-हम व सपना संस्था द्वारा शब्द से मंच राज्य स्तरीय लघु नाट्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर में प्रथम बार किया जा रहा है। यह आयोजन नाट्य लेखन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रतिभाशाली लेखकों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगा,
संस्था सचिव सीमा भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गो में क्रमशः 30 से कम व 30 से अधिक आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में स्थानीय व बाहरी लेखको व रचनाकारों को अपनी मौलिक व अप्रकाशित हिन्दी नाट्य स्क्रिप्ट 31 जुलाई, 2025 तक गणगौर फास्ट फूड स्वामी कॉम्लेक्स के पास अथवा डाक द्वारा प्रेषित करनी होगी।
संस्था के नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि नाट्य लेखन प्रतियोगिता में नवोदित लेखकों के अलावा स्थापित लेखकों से भी प्रतियोगिता अपनी स्क्रिप्ट भेजने का आग्रह किया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी को भी उनकी लेखनी से कुछ सीखने को मिल सके। कुछ स्क्रिप्ट संस्था को प्राप्त हो चुकी है। नाटक हास्य, सामाजिक, पारिवारिक, सांस्कृतिक अथवा समसामयिक किसी भी विषय पर हो सकता है। लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को अजमेर में आयोजित होने वाले नाट्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता से संबंधित मेल विद्यालयों को कर दिया गया है ताकि लेखन में रूचि रखने वाले अजमेर में छात्र/छात्राऐं व अध्यापक भी भाग ले सके। प्रतियोगिता से संबंधित नियम व शर्तों को जानने के लिए मो.नं. 7023175044 पर सम्पर्क कर क्यूआर प्राप्त कर सकते है।

विष्णु अवतार भार्गव
अध्यक्ष
आप-हम संस्था अजमेर

error: Content is protected !!