स्वस्थ धरा तो खेत हरा
खेत की मृदा का नमूना लेकर संतुलित उर्वरक प्रयोग करने की मिली सलाह
ग्राम पंचायत भामोलाव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए प्रगतिशील कृषक श्री हंसराज पुत्र नाहरा जाट निवासी भामोलाव पूर्व में बिना मिट्टी जांच के खेती करते थे, जिससे संतुलित उर्वरक मात्रा प्रयोग नहीं हो पाती और लागत अनुरूप उत्पादन नहीं मिल पाता था। कृषक ने कृषि विभाग से सम्पर्क किया और उत्पादन कम होने की व्यथा सुनाई। इस पर वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक श्री हेतराम जाट ने तुरंत कृषक के साथ क्षेत्र भ्रमण कर मृदा का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। इसकी जांच प्राप्त होने पर कृषक को हस्तगत कराते हुए सन्तुलित उर्वरक प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस पर कृषक के खेत में जांच अनुसार डीएपी-26 किलो/हैक्टर, एमओपी-10 किलो/हैक्टर, यूरिया-6 किलो/हैक्टर के हिसाब से उर्वरक मात्रा प्रयोग करने तथा सूक्ष्म पोषक तत्व जिंक सल्फेट-25 किलो/हैक्टर व फैरस सल्फेट-20 किलो/हैक्टर प्रयोग किया गया।
इससे कृषक को उपज मे वृद्धि हुई एवं भूमि दशा में सुधार हुआ। कृषक की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई। इसका कृषक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा के लिए राज्य सरकार तथा कृषि विभाग की प्रशंसा की। शिविर में तहसीलदार श्री हरिराम, नायब तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह राठौड़ व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा
श्योराज बलाई को शिविर में मिला हाथों-हाथ पट्टा
ग्राम पंचायत बडगांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम रघुनाथपुरा निवासी श्री श्योराज बलाई उपस्थित हुए। उन्होंने शिविर प्रभारी के समक्ष गुहार लगाई कि मैं ग्राम रघुनाथपुरा में कई वर्षों से निवास कर रहा हूँ लेकिन मुझे आज तक मेरे निवास का पट्टा नहीं मिला है जबकि पूरे ग्राम में कई लोगों को उनके निवास का पट्टा मिल चुका है। पट्टे के अभाव में मुझे कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुझे कल ही गांव वालो से मालूम हुआ कि ग्राम पंचायत कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाडा-2025 के तहत राज्य सरकार द्वारा शिविर लगाया जा रहा है। इसमें कोई भी व्यक्ति जिसे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करना हो तो सुबह ग्राम पंचायत में उपस्थित हो जाए तो मैं आ गया अब मुझे मेरे निवास का पट्टा दिलवाया जावें।
शिविर प्रभारी ने प्रार्थी की प्रार्थना पर त्वरित कार्यवाही के लिए ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया । जिस पर ग्राम विकास अधिकारी ने प्रार्थी के आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर पट्टा पत्रावली तैयार कर आवेदित स्थल का मौका मुआयना करवाकर शिविर अधिकारी के समक्ष प्रार्थी का आवेदन पूर्णतया स्वीकार होने से शिविर स्थल पर ही शिविर प्रभारी के हाथों पट्टा सुपुर्द किया गया।
पट्टा की प्रति हाथ में देखकर प्रार्थी ने कहा कि मुझे सभी ग्रामवासियों ने कहा था कि निवास का पट्टा मिलना इतना आसान नहीं है, पैरों के तलवे घीस जाऎंगें ग्राम पंचायत के चक्कर काटते काटते लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाडा के तहत आयोजित शिविर में एक दिन में ही मुझे पट्टा मिल गया कहते हुए राजस्थान सरकार एवं उपखण्ड प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा
शिविर में आयुष्मान कार्ड हुए जारी
ग्राम पंचायत बडगांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम बडगांव निवासी गोपाल, रामदेव एवं गीता उपस्थित हुए। उन्होंने शिविर प्रभारी के समक्ष गुहार लगाई कि पूरे ग्राम में सभी लोगों का सरकार की ओर से मुफ्त ईलाज करवाया जाता है लेकिन हमारे परिवार को इस प्रकार कोई सरकार की सहायता नहीं मिल रही है। कल गांव में घूम-घूम कर लाउड स्पीकर से आवाज लगा रहे थे कि कल ग्राम पंचायत कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाडा-2025 के तहत राजस्थान सरकार द्वारा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें कोई भी व्यक्ति जिसे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करना हो तो सुबह ग्राम पंचायत में उपस्थित हो जाए तो हम आ गए। हमें भी सरकार की मुफ्त ईलाज योजना का लाभ दिलाया जावे।
शिविर प्रभारी ने प्रार्थीगणों की व्यथा सुनकर शिविर में उपस्थित चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाकर प्रकरण की जानकारी दी। चिकित्सा प्रभारी बडगांव ने उपस्थित प्रार्थीगणों से आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति करवाकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी कर शिविर स्थल पर सुपुर्द किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाडा
बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान
केक काटकर काव्या का मनाया गया जन्मोत्सव
दिव्या देवी पत्नी गोपाल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ब्रिकचियावास (पीसांगन) के एक वर्ष पूर्व बालिका काव्या का जन्म हुआ था। भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती मेघा रतन के निर्देशन में बेटी का जन्मोत्सव मनाया गया। बच्ची को केक काटकर खिलाया गया व ड्रेस, खिलौने और चॉकलेट भेट की गई। साथ ही माता दिव्या देवी जी को चुंदरी ओडाकर सम्मान दिया गया। पंचायत परिसर में काव्या के नाम से एक पौधा लगाया गया। उचित सम्मान पाकर व समाज में बच्ची के जन्म के प्रति बनती सकारात्मक धारणा को देख माता दिव्या की आंखें भर आई। नम आँखों से उन्होंने राजस्थान सरकार का बालिका जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने के लिए तहे दिल से आभार प्रकट किया।