अजयनगर सिंधी समाज द्वारा प्रकाशित अजमेर ( स्मार्ट सिटी ) दर्शन स्मारिका का विमोचन श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वामी स्वरूपदास जी, महंत स्वामी अर्जुनदास जी द्वारा किया गया जिसमे साईं गौतमदास,पार्षद रश्मि हिंगोरानी,शंकर सभनानी, नानक गजवानी, चंद्र भगत, मनोहर पारवानी, किशोर विधानी व मनू भाई उपस्थिति रहे।
