*आध्यात्मिक कैंप है चातुर्मास – साध्वी कीर्तिलता*

*ब्यावर दिनांक 2 जुलाई 2025 बुधवार महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या विदुषी साध्वी श्री कीर्तिलताजी का 2025 के चातुर्मास हेतु तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश हुआ। साध्वी श्री जी ने अपने उदबोधन में कहा कि चातुर्मास आध्यात्मिक कैंप है आपने आगे कहा कि जैसे ग्रीष्म ऋतु व्यापारियों के लिए आमदनी का श्रोत है, शरद ऋतु स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है उसी तरह चातुर्मास आध्यात्मिक जीवन के निर्माण के लिए लाभदायी बनता है।*
   *साध्वी श्री शांतिलता जी, साध्वी श्री पूनम प्रभा जी,साध्वी श्री श्रेष्ठ प्रभाजी, सरिता दुगड़, श्रद्धा बरलोटा, सिद्धि जैन ने मिलकर आध्यात्मिक व्यापारी के कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति दी।*
     *कार्यक्रम के प्रारम्भ में सिद्धि जैन द्वारा मंगलाचरण किया गया। सभा के मंत्री रमेश श्रीश्री माल , महिला मंडल अध्यक्ष जया सुराणा,*
*तेयूप सदस्य अभय सांखला ने साध्वी श्री का स्वागत करते हुए अपने विचार रखे।* *कार्यक्रम का संचालन नोरत मल दुगड़ ने किया । इस अवसर पर अनेक भाई बहिन उपस्थित थे।*
*नोरतमल दुगड़*
*9829323475*

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!