सोनीजी की नसियां मे स्थित अयोध्या नगरी मे लिफ्ट का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित

अजमेर। विश्व धरोहर सोनीजी की नसियां मे स्थित अयोध्या नगरी व भगवान ऋषभदेव के कल्याणक की स्वर्णिम रचना व कलाकृति को देखने वाले पर्यटन व श्रद्धालुओं हेतु बनायी गयी लिफ्ट का लोकार्पण राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव जी देवनानी के करकमलों से हुआ। कार्यक्रम में दैनिक नवज्योति प्रधान संपादक श्री दीनबंधु चौधरी, उपमहापौर श्री नीरज जैन, विजय पल्लीवाल, पवन जैन बढारी अतिथि के रुप मे उपस्थित थे।

सर्वप्रथम प्रभु वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। माननीय विधानसभा अध्यक्ष व अतिथियों का माला, शाल व पगड़ी से सामाजिक सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री वासुदेव देवनानी ने समाज को शुभकामनाएं प्रदान की एवं सोनीजी की नसियां विश्व की अद्वितीय कृति के रुप मे बताया।

सम्मान के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी व अन्य अतिथियों ने तीन मंजिला लिफ्ट का लोकार्पण किया एवं लिफ्ट के माध्यम सोनीजी की नसियां मे स्थित अयोध्या नगरी व भगवान ऋषभदेव के पंचकल्याणक की स्वर्णिम रचना को देखा।

श्री दिगम्बर जैन सिद्धकूट चैत्यालय टेम्पल ट्स्ट के ट्स्टी श्री प्रमोदचंद जैन सोनी व श्री विनम्र जैन सोनी ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद व अभिनंदन किया।

कार्यक्रम मे जैन समाज के गणमान्य बंधु व संस्थाओं के पदाधिकारी श्री लोकेश जैन ढिलवारी, प्रवीण जैन गदिया, सुशील जैन बाकलीवाल, दिनेश जैन पाटनी, नवीन जैन पाटनी, मिश्रीलाल जैन गदिया, प्रमोद जैन सोगानी, सुनील जैन ढिलवारी, अनिल जैन गदिया, टीकमचंद पाटनी, विकास जैन बड़जात्या, संजय जैन सोनी, विजय जैन पांड्या, पुष्पेन्द्र जैन पहाडियां, अतुल जैन पाटनी, सुशील जैन गदिया आदि अनेक बंधु व मातृशक्ति उपस्थित थी।

कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेश जैन ढिलवारी ने किया।

मुख्य ट्स्टी श्री प्रमोदचंद जैन ने बताया की सोनीजी नसियां मे लिफ्ट के लोकार्पण पश्चात सोनीजी की नसियां देखने वाले समस्त पर्यटन व श्रद्धालु लिफ्ट का उपयोग कर सकते है एवं नसियां की नवीन व प्राचीन कलाकृतियों का आनंद ले सकेगे।

लिफ्ट का निर्माण जनमानस की सुविधा हेतु ही किया गया है।

प्रमोद सोनी ट्रस्टी

विजय पांड्या प्रवक्ता

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!