एडवांस्ड इंजीनियरिंग की शिक्षा, नवप्रवर्तन और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली और डसॉल्ट सिस्टम्स ने एडवांस्ड इंजीनियरिंग की शिक्षा, नवप्रवर्तन और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया

दिल्ली, जुलाई, 2025– भारत में अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली और डसॉल्ट सिस्टम्स (यूरोनेक्स्ट पेरिसः FR0014003TT8, DSY.PA) ने एक सहयोगी पारिस्थिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। यह तंत्र इंजीनियरिंग नवप्रवर्तन को बढ़ावा देगा, कौशल विकास करेगा, स्टार्टअप इनक्यूबेशन करेगा और स्थानीय अनुसंधान को बढ़ावा देगा। इस गठबंधन का लक्ष्य डसॉल्ट सिस्टम्स के 3जी एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म और टेक्नोलॉजी विशेषज्ञता का उपयोग विद्यार्थियों, शिक्षकों और शुरुआती चरण के उद्यमियों को उद्योग प्रासंगिक डिजिटल कौशल और एप्लीकेशंस से युक्त करना है।

इस समझौता ज्ञापन के तहत एडवांस्ड डिजाइन और इंजीनियरिंग एप्लीकेशंस को अकादमिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों में एकीकृत कर विद्यार्थियों को प्रासंगिक डिजिटल क्षमताओं से लैस करके उद्योग के लिए कुशल कार्यबल तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अलावा, यह विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के नेतृत्व वाले ऐसे स्टार्टअप्स को सपोर्ट प्रदान करता है जो अनूठे उत्पादों और प्रक्रियाओं के विकास पर काम कर रहे हैं जिससे भारत के बढ़ते इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण पारितंत्र में योगदान किया जा सके।

यह पहल स्थानीय प्रौद्योगिकियों, प्रणालियों और उपकरणों की डिजाइन पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस संस्थान के भीतर अनुसंधान एवं विकास को गति देगा जोकि नवप्रवर्तन एवं आत्मनिर्भरता के भारत के दीर्घकालीन लक्ष्यों के अनुरूप है। दूसरा उद्देश्य ऐसे अनुसंधान एवं विकास की पहल को बढ़ावा देना है जो टेक्नोलॉजीज़, सिस्टम्स और उपकरण की स्थानीय डिजाइन पर ध्यान दे।

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई रामापुरम एवं तिरुचिरापल्ली के चेयरमैन डाक्टर शिवकुमार आर. ने कहा, एसआरएमआईएसटी तिरुचिरापल्ली में हम ऐसे नवप्रवर्तकों को पोषित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो महज अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को हल करने के लिए एप्लीकेशंस एवं सोच से भी युक्त हों। डसॉल्ट के साथ यह गठबंधन हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एडवांस्ड डिजिटल टेक्नोलॉजीज़ के साथ नए रास्ते खोलता है जहां वे अत्याधुनिक अनुसंधान कर सकेंगे और प्रभावशाली स्टार्टअप्स का निर्माण कर सकेंगे। यह आने वाले कल के उद्योगों की जरूरतों के साथ शिक्षा को अनुरूप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

डसॉल्ट सिस्टम्स, भारत के प्रबंध निदेशक दीपक एनजी ने कहा, एसआरएमआईएसटी, तिरुचिरापल्ली के साथ हमारा गठबंधन युवाओं को डिजिटल डिजाइन एप्लीकेशंस और उद्योग प्रासंगिक अंतर्दृष्टि से युक्त करने का एक साझा विजन प्रदर्शित करता है जहां ये विद्यार्थी अपनी कक्षाओं से बाजार तक नवप्रवर्तन को गति दे सकें। इस एमओयू के जरिए हमारा लक्ष्य एडवांस्ड डिजिटल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्मों तक पहुंच सुलभ कराना और विचार से क्रियान्वयन तक प्रत्येक चरण में स्टार्टअप्स को सपोर्ट करना और अनुसंधान को बढ़ावा देना है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!