आचार्य भिक्षु के 300वां जन्म दिवस पर होगा विराट धम्म जागरण

आचार्य भिक्षु जन्मस्थली कंटालिया में उनके 300 वें जन्म दिवस समारोह पर 6 जुलाई को भीखण प्यारो लागे में आस्था का समन्दर उमड़ेगा।
आचार्य भिक्षु जन्मस्थली समिति के अध्यक्ष एम. गौतम सेठिया, मंत्री संजय मरलेचा सहित पूरी टीम आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्या समणी मंजू प्रज्ञा जी एवं समणी स्वर्ण प्रज्ञा जी पावन सान्निध्य में होने वाले इस विशिष्ट आयोजन को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटी हुई है।
स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मुदित जैन ने बताया कि कंटालिया के भिक्षु कल्याण केंद्र में आषाढ़ शुक्ला तेरस के उपलक्ष में 6 जुलाई, रविवार शाम 7.31 बजे रखे गए विराट धम्म जागरण में चिचवड़, पुणे के संगायक महेंद्र सिंघी, दिल्ली की संगायिका श्रीमती पूनम सुराणा, जयपुर के संगायक कमल छाजेड़ भजनों की सरिता प्रवाहित करेंगे।
तेरापंथ धर्म संघ के प्रवर्तक आचार्य भिक्षु के जन्मदिवस समारोह के चलते धर्मावलम्बियों में भारी उत्साह है।
धम्म जागरण में ब्यावर,पाली जोधपुर सोजत सिरियारी सहित प्रदेश ही नहीं देश और विदेश से श्रद्धालुओं के आने का क्रम बना हुआ है।

भवदीय
मनीष रांका
9828038081

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!