स्मार्ट सिटी में करोडो रुपए के राजस्व घोटाले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदया को लिखा पत्र

आज दिनांक 03 जुलाई राजीव गांधी पंचायती राज अजमेर के ब्लॉक अध्यक्ष समीर भटनागर ने अजमेर में नवनिर्मित 250 करोड़ के फलाई ओवर ब्रिज की जमीन धसने व स्मार्ट सिटि के नाम पर करोड़ा रूपये के राजस्व घोटाले की जाँच को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर को पत्र भेजा।
यह जानकारी देते हुए समीर भटनागर ने बताया कि पत्र में जिस तरह अजमेर में 2 घंटे की बारिश ने शहर को तहस नहस कर दिया आगामी दिनों में लगातार सुबह से शाम तक की बारिश में अजमेर का क्या हाल होगा, अजमेर जिला प्रशासन के अधिकारी अपनी आँखे बंद कर के बैठे है। अजमेर के विधायक, अजमेर के मेयर, अजमेर के कलेक्टर जिनकी नैतिक जिम्मदारी बनती हे आमजन की सुरक्षा हेतु कड़े से कड़े बंदोबस्त करे, उन जिम्मदारियों से क्यों हमारे शहर के जन प्रतिनिधि, अधिकारी पीछे हट जाते हे, कल ही अजमेर कलेक्ट्रेट के सामने एसबीआई मुख्य शाखा की दीवार गिरने से एक मृत्यु और दो घायल हो गए थे, कुँवारे चोहराहे पर शादी समारोह स्थल की पहाड़ी इलाके की दीवार गिर गई, अजमेर दरगाह में कुछ हिस्से कि दीवार गिर गई, जवाहर लाल नेहरु अस्पताल में छत गिर रही है लगातार, अजमेर मुख्य बस स्टैण्ड पर शेड गिर गया और आज दिनांक को राम सेतु नाम से नव निर्माण ब्रिज धस गया, स्मार्ट सिटी के नाम से करोड़ो रूपय की लागत से शहर में विकास किया गया परंतु फिर भी आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के सारे प्रयास विफल रहे, क्यों अजमेर के हर विभाग में अधिकारियों पर सख्ती के साथ शहर की जानता कि सुरक्षा के लिए कोई सख्त निर्णय लिए जाए, शहर के सभी सरकारी विभाग की इमारते, शहर के सभी मुख्य नाले, शहर के सभी स्कूल कॉलेजों की इमारत, शहर के सभी उधान, अनासागर, फायसागर जैसे आमजन की आवाजाही वाली सभी जगह का सख्ती से जाँच की जाए जिस से अजमेर की जानता की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए।
इसी के चलते आज राजीव गांधी पंचायती राज अजमेर ब्लॉक अध्यक्ष समीर भटनागर ने कल हुई अजमेर में बारिश में रामसेतु ब्रिज पर जमीन धंसने, शहर प्रशासन और स्मार्ट सिटी में करोडो रुपए के राजस्व घोटाले की जाँच पर कार्यवाही करने व एक कमेटी का गठन शीघ्रताशीघ्र करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को पत्र लिख कर अवगत कराया।
समीर भटनागर
उत्तर ब ब्लॉक अध्यक्ष राजीव गाँधी पंचायती राज, अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!