_*आयोग ने जारी की 2 विशिष्टताओं में साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों की सूची*_
अजमेर, 3 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021 के अंतर्गत ब्रॉड स्पेशियलिटी के पदों हेतु एनेस्थीसिया के 54 तथा पीडियाट्रिक्स के 61 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि एनेस्थीसिया के पदों हेतु संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 5 मई 2022 को किया गया था। परीक्षा अंतर्गत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची 14 जनवरी 2025 को जारी की गई थी।
इसी प्रकार पीडियाट्रिक्स के पदों हेतु संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 6 मई 2022 को किया गया था। परीक्षा अंतर्गत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची 18 नवंबर 2024 को जारी की गई थी।
उक्त विषयों की विचारित सूची मैं सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।