सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने देखी विधान सभा

सोशल मीडिया पर पॉजिटीव डोमिनेन्ट करोनेगेटिव हावी ना होने दे श्री देवनानी

श्री देवनानी ने कहा नवाचार करना उनका स्वभाव

     अजमेर, 3 जुलाई। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का आव्हान किया है कि वे परिवार, समाज, प्रदेश और देश को देने वाले सोशल मीडिया कन्टेन्ट पर गंभीर चिन्तन करें। इन कन्टेन्टस का युवा पीढी पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पॉजिटिव को डोमिनेन्ट करो और नकारात्मक वार्ता को हावी ना होने दो। आज का युग नया युग है। सोशल मीडिया प्रभावशाली है। वैज्ञानिक युग में मोबाइल से आई क्रान्ति ने सूचना तकनीकी को बढ़ावा दिया है। इससे अनेक क्षेत्रों में परिवर्तन आ रहे है।

सकारात्मक वातावरण बनाने वाले कन्टेन्टस अपलोड करें

     राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री देवनानी गुरुवार को यहां विधान सभा में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से राजस्थान विधान सभा के भवन, सदन और राजनैतिक आख्यान संग्रहालय को देखने आए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से अपेक्षा की है कि राष्ट्र पर गर्व की अनुभूति, महिला सम्मान को बढ़ावा और युवाओं में कुण्ठा दूर करने वाले कन्टेन्टस को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक अपलोड करें ताकि समाज में सकारात्मक वातावरण बन सके।

कन्टेन्टस अपलोड करने से पहले सोचे

     श्री देवनानी ने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स सोशल मीडिया के लीडर्स है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किये जाने वाले कन्टेन्ट का लोगों पर प्रभाव पडता है। उन्हें नेशन फर्स्ट का ध्यान रखना होगा। भारतीय इतिहास पर गर्व की अनुभूति वाले कार्यों को प्रसारित करना होगा। राष्ट्र के अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, सामाजिक बुराइयों और युवाओं को प्रेरणा देने वाले कन्टेन्टस पर अपलोड करने से पहले चिन्तन करना होगा। विभिन्न विषयों का अध्ययन का विश्लेषण अवश्य करें। श्री देवनानी ने रामचरित मानस और गीता के अध्ययन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा।

नवाचार करना उनका स्वभाव

     राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि नवाचार करना उनका स्वभाव है। उन्होंने कहा कि विधान सभा की डायरी का विक्रम संवत से प्रकाशन, महापुरुषों के चित्रों का डायरी और कैलेण्डर में समावेश, म्यूजियम में संविधान दीर्घा का निर्माण, गुलाबी नगर की तर्ज पर गुलाबी सदन, पेपर लैस सदन सहित अनेक नवाचार विधान सभा में किये है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने विधान सभा के ऎतिहासिक सदन, भवन और विधान सभा म्यूजियम का अवलोकन किया। राजस्थान की लोकतांत्रिक परंपरा, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, तथा विभिन्न ऎतिहासिक दस्तावेजों और दुर्लभ चित्रों को देखा। इस मौके पर राजस्थान विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा, श्री अविनाश जोशी, श्री हिरेन्द्र कौशिक, श्री अजय विजयवर्गीय सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!