कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देने वाले जांबाजों का सम्मान समारोह शुक्रवार को आदिनाथ मेडिसिटी कैंसर सुपरस्पेशलिटी सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमे ’’कैसर-फाइटर एक साहसिक यात्रा’’ के तहत कैसर से जंग जीतने वालो को माला व उपहार देकर सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम की शुरूआत भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के हुई, जिला औषधि भंडार के प्रभारी डॉ. मोहित देवल ने कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के तौर शिरकत की, साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर रामचंद्र चौधरी वृत्त अधिकारी अजमेर ग्रामीण एवं आदिनाथ ग्रुप के निदेशक डॉ. अमित शास्त्री, रिद्विमा शास्त्री व हॉस्पीटल के मेडिकल डायरेक्टर एंव सीनियर रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. राजीव श्रीवास्तव, सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ. मुकुंद एनके हॉस्पीटल के कार्यक्रम मे पधारे मुख्य अतिथियो व विशिष्ट अतिथियो ने कैसर योद्वाओ के धैर्य और साहस की सराहना की और कैसर रोग से जुझ रहे पीडितो की हौसला अफजाई करने का आग्रह किया, आदिनाथ हाॅस्पीटल के निदेशक सुनील जैन ने बताया कि कैंसर योद्धा जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग जीती यह समाज के लिए प्रेरणादायक है, सम्मान समारोह में कैंसर योद्धाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन व अपने आत्मबल के बलबूते कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर विजय प्राप्त की है। कार्यक्रम में अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, समाजसेवी, और सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही। समारोह का उद्देश्य न सिर्फ कैंसर विजेताओं का उत्साहवर्धन करना था, बल्कि आम लोगों को यह संदेश देना भी था कि समय पर निदान और सकारात्मक सोच से कैंसर जैसी महामारी को भी हराया जा सकता है, सम्मानित किए गए योद्धाओं ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि बीमारी से डरना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर सामना करना चाहिए। उनके अनुभवों ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को गहराई से प्रेरित किया, अंत में सभी सम्मानित योद्धाओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। वही कैसर योद्वाओ के परिजनो व कैसर योद्वाओ ने अस्पताल की सुविधाओ व चिकित्सको के इलाज से संतुष्टि जाहिर की, कार्यक्रम के अंत मे सभी कैसर योद्वाओ ने सेल्फी पॉइंट पर अपनी फोटो खींचवाई।