आज दिनांक 11 जुलाई – एन.एस.यू.आई छात्र नेता लक्की जैन के नेतृत्व में छात्रसंघ चुनाव शीघ्रताषीघ्र बहाल कराने बाबत् माननीय मुख्यमंत्री महोदय के खिलाफ सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्षन कर प्राचार्य महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्रदर्षन के दौरान कबूतरो पर चुनाव शीघ्र कराने की चिठृी लगाकर उड़ाया गया।
यह जानकारी देते हुए लक्की जैन ने बताया कि पूरे प्रदेष में छात्रसंघ चुनाव पर काफी समय से रोक लगा रखी है जबकि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढी माना जाता है। कई छात्रसंघ पदाधिकारी ऐसे है जो कि कई वर्षो महाविद्यालय में छात्रहितों के लिए हमेषा कार्य करते आ रहे है लेकिन इन छात्र-छात्राओं को चुनाव प्रकिया पर रोक होने के कारण अपना प्रतिनिधि नहीं मिल पा रहा है जिससे समस्त महाविद्यालयों में छात्रहितो की समस्याऐ बढ़ती जा रही है। साथ ही छात्रसंघ पदाधिकारियों की उम्र जो कि लिंगदोह समिति के अनुसार निर्धारित होती है वह भी छात्रप्रतिधि निकली जा रही है।
ज्ञापन में यह मांग की गई कि समस्त महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शीघ्रताषीघ्र बहाल करने के आदेष प्रदान करे जिससे छात्र-छात्राऐं अपना प्रतिनिधि चुन सके।
इस मौके पर लक्की जैन, हनीश मारोठिया, रोशन गुर्जर, प्रणव माथुर, मनीष दिवान आदि मौजूद रहे।
(लक्की जैन)
छात्र-प्रतिनिधि