अस्थाई सेटेलाइट अस्पताल कोटड़ा का होगा शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी करेंगे शुभारंभ

वासुदेव देवनानी

अजमेर, 11 जुलाई। नव क्रमोन्नत राजस्थान सेटेलाइट अस्पताल कोटड़ा का अस्थाई संचालन हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित राजकीय जनजाति बालिका छात्रवास परिसर में शनिवार से प्रारंभ किया जाएगा। इसका शुभारम्भ शनिवार को प्रातः 10.30 बजे विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।

     अस्थाई रूप से शुरू किए जा रहे इस अस्पताल के माध्यम से कोटड़ा एवं आसपास के क्षेतर््वासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सहज और सुलभ रूप से उपलब्ध हो सकेंगी। अस्पताल का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा जनस्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

error: Content is protected !!