लोकमाता अहिल्याबाई नाटक की यह छठी प्रस्तुति होगी

साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया रचित पूर्णांकी नाटक “लोकमाता अहिल्या बाई” का मंचन 19 जुलाई को भोपाल के एलबीटी सभागार में होगा। यंग्स थिएटर फाउंडेशन भोपाल द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सरफराज हसन के निर्देशन में हो रही इस नाट्य प्रस्तुति में 30 से अधिक कलाकार अहिल्याबाई के प्रेरक जीवन संघर्ष को जीवंत करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जवाहर कला केंद्र जयपुर सहित भीलवाड़ा, जालौर और दमोह में चौरसिया के इस नाटक की पांच प्रस्तुतियां हो चुकी हैं। बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा भी इसके नुक्कड़ नाट्य रूपांतर को राजस्थान के 45 स्थानों पर प्रदर्शित किया गया है। अगस्त माह में उज्जैन में भी मंचन होने वाला है।