भारतीय जनता पार्टी पृथ्वीराज मंडल अजमेर द्वारा आगामी 15 दिनों तक सभी वार्डों में आयुष्मान भारत जन आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जनों के निशुल्क आरोग्य कार्ड बनाए जाएंगे जिसमें अंतर्गत 5 लाख का चिकित्सीय बीमा रहेगा।
शिविर के संयोजक अशोक मुद्गल ने बताया कि आज पहली शिविर चूड़ी बाजार पुरानी मंडी स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड 69 के द्वारा किया गया जिसमें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजना के तहत लगभग तीन करोड़ रूपए का लाभ दिलाते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के 65 वृद्ध जनों का बीमा कार्ड बनाया गया।
मंडल अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार के शिविर लगाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत 18 जुलाई को वार्ड 15 के खारी कुई स्थित स्थित बोधराज धर्मशाला में ,19 तारीख को वार्ड 16 में स्थित लक्ष्मण जी की बगीची में ,20 तारीख रविवार को वार्ड 9 के लौंगिया पार्किंग में और 22 जुलाई को वार्ड 70 के सरावगी मोहल्ले में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
आज के शिविर में के के त्रिपाठी , अनिल नरवाल ,शक्ति केंद्र संयोजक राजेंद्र गहलोत, धर्मेंद्र परिहार ,कमलेश शर्मा, सर्वेश बजाज ,प्रवीण सोनगरा, किशन बालानी,मुकेश चरनाल, राजवीर कुमावत, कमल जैमन , संदीप शर्मा, नीरज गुप्ता, हरनाम सिंह सहित कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

भारतीय जनता पार्टी पृथ्वीराज मंडल अजमेर द्वारा आज से आयुष्मान आरोग्य शिविरों का शुभारंभ किया गया
संदीप गोयल
मंडल अध्यक्ष
9352004484