समाजसेवी श्रीभंवर सिंह पलाड़ा द्वारा निजी आवास पर की गई जनसुनवाई

भंवर सिंह पलाडा

दिनांक 15.07.2025 जिला परिषद, अजमेर। अजमेर जिले के विभिन्न गांवो से कई ग्रामीणजनो द्वारा जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा के निजी आवास पर पंहुचकर अपनी परिवेदनाओं से अवगत कराया गया। जिला प्रमुख प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्यवाही की गई एवं ग्रामीणजनो को राहत प्रदान की गई। निम्नलिखित परिवेदनाऐं पेष की की गईः-
1. ग्राम मानपुरा के समस्त ग्रामीणजन द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम मानपुरा के खसरा नं. 5 पर गोपीराम मेघवाल पुत्र गंगाराम मेघवाल द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है तथा आने-जाने के रास्ते को भी बंद कर रखा है। ग्रामीणजन ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है।
2. समस्त ग्रामवासी ग्राम निट्टी तह. रूपनगढ़ जिला अजमेर ने ग्राम निट्टी में स्थिति 100 वर्ष पुराने मुख्य रास्ते जिस पर सभी जातियों के निवास स्थान, शमषान घाट, सार्वजनिक स्नानघर तथा पानी की खेली स्थित है, को यथावत् रखने हेतु निवेदन किया है।
3. समस्त ग्रामवासी सोमलपुर ने अवगत कराया कि क्षेत्र के मेयो स्टार स्कूल, ज्ञान ज्योति स्कूल तथा आयोजन स्कूल में लगभग 300 से 400 बच्चे अध्ययनरत है। इन विद्यालयों के आगे की रोड़ काफी खराब हालत में है। कीचड़ की वजह से आये दिन बच्चे चोटिल हो रहे है। उक्त रोड़ की मरम्मत हेतु बजट स्वीकृत होने के उपरांत भी आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ नही किया गया है। प्रार्थीगण ने रोड़ को सही करवाने हेतु निवेदन किया है।
प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियांे केा तत्काल कार्यवाही के निर्देष प्रदान कर परिवेदना निस्तारण के आदेष प्रदान किये गये।
दीपक कादीया
(निजी सचिव)
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!