निबंध प्रतियोगिता में वर्द्धमान महाविद्यालय की मनीषा कुमारी प्रथम, हीना बानो तृतीय

डाॅ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन, (अम्बेडकर पीठ), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, मूंडला, जयपुर द्वारा वर्तमान परिदृश्य में अम्बेडकर के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित जिला एवं राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता 2024 में ब्यावर जिले की श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया ।

महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ब्यावर जिले से केवल तीन छात्राओं का चयन हुआ जिनमे से दो छात्राएं वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय की रही । विज्ञान संकाय की छात्रा मनीषा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5100 का पुरस्कार अर्जित किया, वही छात्रा हीना बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 2100 का पुरस्कार प्राप्त किया ।

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने विजयी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।

error: Content is protected !!