जयपुर । आज झोटवाड़ा स्थित शिव मंदिर श्यामपुरी कॉलोनी में महिला मंडल द्वारा लहरिया उत्सव मनाया गया, जो कि हमारे राजस्थान के सावन के महीने की सांस्कृतिक पहचान है । कांता गुप्ता ने बताया कि इसमें ट्रेडिशनल ड्रेस प्राइस, बेस्ट लहरिया प्राइस, अनेक प्रकार के गेम एवं अनेक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए । इस अवसर पर महिलाओं ने मिलकर झूले झूला l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मातृशक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज को माला और दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेनू यादव ,संतोष गुप्ता ,नूपुर, सोनल, लीला, दुर्गा ,मधु सरोज भारद्वाज आदि उपस्थित रहे। ममता यादव ने सभी आने वाले अतिथि गण का हृदय से धन्यवाद किया।
