अजमेर 19 जुलाई 2025 राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष माननीय श्री मनोज कुमार गर्ग ने राजस्थान महिला कल्याण मंडल, चाचियावास का भ्रमण किया और दिव्यांगों से बात करते हुए कहा कि दिव्यांगों का कौशल विकास आवश्यक है ताकि वो स्वावलम्बी बनकर समाज में योगदान दे सकें। साथ ही न्यायाधीश द्वारा संस्था परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक एवं निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक द्वारा माननीय न्यायाधीष महोदय को संस्थागत गतिविधियों का अवलोकन करवाया। न्यायमूर्ति गर्ग ने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल बताया। कार्यक्रम में श्रीमती संगीता, श्री कृष्ण मुरारी जिन्दल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री दिलबाग सिंह अति. निदेशक बाल अधिकारिता निदेशालय विभाग जयपुर, श्री जय प्रकाश संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्री संजय सांवलानी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाई, श्री राकेश चैधरी वरिष्ठ सलाहकार, श्री कृष्णा वैष्णव, श्री आशुतोष की उपस्थिति रही।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
9829140992