जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण

जल भराव क्षेत्रों में देखी व्यवस्थाएं

अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

अजमेर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने जिले में जल भराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के साथ विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सूचना केन्द्र चौराहा, आनासागर एस्केप चैनल, सागर विहार पाथ वे, रीजनल कॉलेज चौराहा एवं पुष्कर की व्यवस्थाओं का विशेष अवलोकन किया गया। अजमेर शहर में जल भराव को कम करने के क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान द्वारा दी गई। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन को जल भराव से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए तेजी से पानी खाली करें। आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पम्प भी लगाए।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने पुष्कर सरोवर तथा फीडर का स्थानीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, उपखण्ड अधिकारी श्री गौरव मित्तल एवं विकास अधिकारी श्री सुधीर पाठक ने क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी। समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को फील्ड में तैनात पाया। पुष्कर सरोवर की पवित्रता बनी रहनी चाहिए। जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं। इससे सामान्य जनजीवन बना रहे। जल स्त्रोतों के आसपास व्यक्तियों को जाने से रोकने की कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग एवं अधिकारी क्षेत्र में सतर्कता एवं तत्परता बनाए रखें। आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। वर्तमान में सभी स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है। आगामी मौसम की जानकारी के अनुसार सतर्कता बनाए रखें। जनसेवा एवं सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़कर कार्य करें। आश्रय स्थलों की व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के लिए भी निर्देश प्रदान किए गए है।

भ्रामक जानकारियों से रहे सावधान-जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु

जलभराव क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की

     अजमेर, 20 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि को देखते हुए भ्रामक जानकारियों से सावधान रहने के साथ ही जल भराव क्षेत्रों से आमजन को दूर रहने की अपील की गई है।

     जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने आमजन से भ्रामक जानकारियों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में अधिकांश हिस्से में वर्षा का जलभराव नहीं है। वहां जनजीवन सामान्य है। मात्र कुछ कॉलोनियों में पानी है। वहां भी हालात सामान्य हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर अजमेर में बाढ़, पानी में शहर के डूबने जैसी अफवाहें फैला रहे हैं। सभी को इन अफवाहों पर ध्यान ना देकर इनसे सावधान रहना चाहिए।

     जिला कलक्टर ने अपील की कि लोग वर्षा जलभराव वाले स्थानों से दूरी बनाए रखें। अपनी जान जोखिम में ना डालें और निर्देशों का पालन करें। जलभराव के स्थानों के आस-पास जाने से बचना चाहिए। इन स्थानों में स्नान करने के लिए भी व्यक्ति नहीं जाए। विशेष रूप से बच्चों से इस बारे में समझाइश करनी आवश्यक है। इसी प्रकार जल भराव के स्थलों के आस-पास फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी नहीं करनी चाहिए। युवाओं को केवल फोटो के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से बचना चाहिए।

     उन्होंने कहा कि डूबी हुई अथवा पानी से भरी सड़कों को आमजन पार कर जान को जोखिम में नहीं डाले। जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश प्रदान किए है। व्यक्तियों को इन डूबी हुई सड़कों को पार करने से रोकने के लिए आवश्यक संसाधन लगाए जाए। ऎसे स्थानों पर सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें। पटवारी तथा ग्राम विकास अधिकारी मुख्यालय पर ही रहेंगे। ऎसे स्थानों की पहचान करें। इस संबंध में व्यापक प्रचार करें कि लोग ऎसे क्षेत्रें में नहीं जाएं।

फसलों एवं मकानों की क्षति पर किया जाए सर्वे-जिला कलक्टर

अजमेर, 20 जुलाई। जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों एवं मकानों में हुई क्षति के संबंध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा सर्वेक्षण करने के निर्देश प्रदान किए गए है।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि के कारण फसलों में नुकसान की संभावना है। इसी प्रकार कच्चे एवं पक्के मकानों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है। ऎसे में जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता के साथ काम किया जाना चाहिए। फसलों में हुए नुकसान के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करें। इसी प्रकार कच्चे एवं पक्के मकानों में हुए नुकसान का सर्वेक्षण करें। सर्वेक्षण के उपरांत नियमानुसार तुरंत राहत प्रदान करने के लिए प्रस्ताव बनाकर जिला मुख्यालय को भेजे जाएं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!