अजमेर ! सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था जवाहर फाउंडेशन द्वारा अजमेर के जल भराव क्षेत्र में पीड़ित जरूरतमंदों को स्वाभिमान भोज रसोई में भोजन उपलब्ध कराया गया !
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि जवाहर फाउण्डेशन के सस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझनवाला के निर्देशानुसार अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निचली बस्ती में जल भराव होने के कारण दिहाडी मजदूरो रिक्शा चालकों ठेला चालको को 300 जरूरतमंदों को अलवर गेट स्थित स्वाभिमान भोज रसोई में निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया।
स्वाभिमान भोज रसोई में जरूरतमंदों को शुद्ध सात्विक पौष्टिक एऴं स्वादिष्ट दाल सब्जी चटनी अचार चावल एवं चपाती परोसी गई । जवाहर फाउंडेशन द्वारा अलवर गेट स्थित स्वाभिमान भोज रसोई एवं अजमेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जरूरतमंदों को ₹1 में शुद्ध पौष्टिक एवं स्वादिष्ट खाना परोसा जा रहा है !
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के महेश चौहान मामराज सेन मनोज गर्ग विजयलक्ष्मी सिसोदिया संगीता बंजारा हेमराज सिसोदिया मनीष अग्रवाल ज्योति शर्मा ध्रुविका सिसोदिया आदि उपस्थित रहे !