राजकीय कन्या महाविद्यालय में नव प्रवेशिका समारोह
एस सी तेला चैरिटेबल ट्रस्ट ने की संसाधन सामग्री भेंट
अजमेर 22 जुलाई।
पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर दक्षिण की विधायिका श्रीमती अनीता भदेल ने मंगलवार को यहां कहा है कि छात्राएं ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण करें वेदों के अनुसार जीवन के प्रथम 25 वर्ष ब्रह्मचर्य के लिए होते हैं जहां शिक्षा के साथ-साथ जीवन का मार्ग प्रशस्त किया जाता है। ब्रह्मचर्य से प्राप्त शक्ति एवं ऊर्जा से अपने भावी जीवन का मार्ग तय करने का भी उन्होंने आह्वान किया।
राजकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित नव प्रवेशिका समारोह में छात्राओं का आह्वान करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती भदेल ने कहां की स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद महाविद्यालयों मैं एक अलग वातावरण मिलता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज में पुरुषों से कहीं अधिक ऊपर है क्योंकि ईश्वर ने उन्हें जननी एवं मातृत्व की शक्ति प्रदान की है।
श्रीमती भदेल ने इस अवसर पर कहां की शिक्षा ग्रहण करने का उद्देश्य केवल मात्र सरकारी नौकरियां प्राप्त करना नहीं होना चाहिए अपितु नए समाज के निर्माण में अपनी भूमिका भी शिक्षा के माध्यम से निभाना एक लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए समर्पित भाव से अपने गुरुजनों से शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य की रहा तय करें। उन्होंने इस अवसर पर सावित्री कन्या महाविद्यालय की विरासत को याद करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय की छात्राओं ने राज्य एवं देश भर में इस शहर का परचम फहराया है।
समारोह के अध्यक्ष एवं एस सी तेला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य डॉक्टर शांतनु तेला ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था सदैव सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के लिए समर्पित रहती है ।इसी कड़ी में राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए सामग्रियां भेंट की गई है। इसके अतिरिक्त भी अलग-अलग संस्थानों में आवश्यकता अनुसार संस्था सदैव अपना सामाजिक दायित्व निभाती आ रही है।
महाविद्यालय की प्राचार्य मंजूश्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्था सदैव महिला शिक्षा में अग्रणीय भूमिका निभाती आ रही है।वर्तमान में हर क्षेत्र में कीर्तिमानों के साथ अपना दायित्व पूरा कर रही है।
इससे पूर्व महाविद्यालय परिवार की ओर से वहां उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्रोफेसर जेएस सोखी, एनसी पारख, डॉ एमके झा, पी आर नारंग,सीए एच एम जैन, विनीत लोहिया, श्री कृष्ण गोपाल एवं रेखा ओझा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।