भावी पीढ़ी को मिले स्वच्छ वातावरण, पर्यावरण संरक्षण के लिए रोपे पौधे

अजमेर । महावीर सेवा परिषद द्वारा  पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि  एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत को सागरविहार कॉलोनी में पौधारोपण कार्यक्रम में 7-8 फुट के नीम, गुलमोहर, शीशम आदि के पौधे लगाए गए, साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी आभा गांधी के सहयोग से लगाए गए।
इस अवसर पर परिषद के महासचिव कमल गंगवाल ने कि कहा भावी पीढ़ी को शुद्ध हवा एवं स्वच्छ वातावरण मिले,इसके लिए अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्रगांधी,महासचिव कमल गंगवाल संजय कुमार जैन, दीपक पटवा, मुकेश गोधा,मनीष पाटनी सहित क्षेत्रवासी मौजूद थे ।
error: Content is protected !!