आरपीएफ की मुस्तैदी आ रही काम, ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” और ऑपरेशन “अमानत” के तहत कार्यवाही

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल रेल सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न ऑपरेशन चला कर रेल यात्रिओं को सुरक्षा और राहत प्रदान की जा रही है | श्री दीपक कुमार आजाद, मंडल सुरक्षा आयुक्त अजमेर, के निर्देशन में आरपीएफ की मुस्तैदी इसके विभिन्न अभियानों की सफलता में नजर आती है | मंडल पर चलाये जा रहे  ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के अंतर्गत गुम हुए बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा गया | विगत शानिवार को समय करीब 09.30 बजे  अजमेर स्टेशन के प्लेटफोर्म  06 पर ऑन ड्यूटी महिला कांस्टेबल पूजा को एक नाबालिग बालक व बालिका लावारिस घूमते पाया गया।  ड्यूटी अधिकारी एएसआई जगदीश चंद को अवगत कराया| एएसआई जगदीश चंद द्वारा उक्त बालक ओर  बालिका से सौहार्द पूर्ण माहौल में पूछने पर अपना नाम  अमित पटनायक तथा श्रेया निवासी दिल्ली होना बताया। मामला नाबालिग बालक ओर बालिका का  अकेला होना पाए जाने का होने पर  इसकी सूचना चाईल्ड हेल्प लाईन को दी गई और उन्हें सुपर्द किया गया |
इसी प्रकार  ऑपरेशन “अमानत” के अंतर्गत विगत शनिवार को मण्डल सुरक्षा नियन्त्रण कक्ष, अजमेर से सूचना प्राप्त हुई कि सवारी गाडी संख्या 19031(योगा एक्सप्रेस) के  एस-6 कोच में यात्री का  काले रंग का पिट्ठू बैग गाडी में ही छूट गया है। गाडी के अजमेर आगमन पर ऑन डयूटी स्टाफ एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा उपरोक्त कोच को चैक करने पर एक पिट्ठू बैग मिला। जिसकी सुचना सम्बंधित यात्री श्री हीरा लाल नील को  की दी गई| जिस पर श्री  हीरा लाल नील ने अजमेर स्टेशन पहुँच कर अपना कुल 15 हजार कीमत के सामान का बैग प्राप्त किया| इसी प्रकार इस अभियान के अंतर्गत विगत शुक्रवार  को मण्डल सुरक्षा नियन्त्रण कक्ष, अजमेर से सूचना प्राप्त हुई कि सवारी गाडी संख्या 12987 (सियालदाह एक्सप्रेस) के  बी-4 कोच में यात्री के 04 नग कैरी बैग गाडी में ही छूट गए है। गाडी के अजमेर आगमन पर ऑन डयूटी स्टाफ द्वारा उपरोक्त कोच को चैक करने पर 04 कैरी बैग मिले। जिसके बारे में मण्डल सुरक्षा नियन्त्रण कक्ष, अजमेर द्वारा यात्री को अवगत करवाया गया।  जिस पर अगले दिन शनिवार को जयपुर निवासी सम्बंधित व्यक्ति श्री पिंटू छड़ी के उपस्थित होने पर उपनिरीक्षक रीना कुमारी द्वारा तस्दीक कर कैरी बैगों की कुल कीमत 8000/-रू को लौटाया गया ।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!