कॉमन कॉज सोसायटी ने शहर की जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन

अजमेर 25 जुलाई। कॉमन कॉज सोसायटी, अजमेर द्वारा शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन को पत्र भेजते हुए संस्था ने जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री वासुदेव देवनानी को भेजे गये पत्र में कुंदन नगर के एकमात्र नाले पर हुए अतिक्रमण की गंभीर स्थिति को उजागर करते हुए लिखा कि नाला अब मात्र 3-4 फीट चौड़ा रह गया है, जिससे जल निकासी बाधित हो रही है। सीआरपीएफ और डीएफसीसी द्वारा भी इस पर चिंता जताई गई है।
जिला कलेक्टर महोदय को प्रेषित पत्र में आनासागर झील के जल भराव क्षेत्र में हुए अवरोधों और शिवकुंड नाले के बंद होने के चलते आनासागर लिंक रोड और आस-पास की कॉलोनियों में जलभराव की गंभीर समस्या का उल्लेख करते हुए संस्था ने रहमान बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान (केस संख्या 1536/2003) का हवाला देते हुए न्यायालय के निर्णय के अनुरूप शिवकुंड नाले को पुनः खोलने और अतिक्रमण हटाने की मांग की।
जिला पुलिस अधीक्षक लिखे पत्र में शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स के संचालन में लापरवाही और एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की गई। संस्था ने चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों को सुचारू करने तथा एलिवेटेड रोड पर गति सीमा नियंत्रित करने हेतु उचित कदम उठाने का अनुरोध किया।
संस्था द्वारा महापौर महोदया को भेजे पत्र में शहर की सड़कों के फुटपाथों पर फैले अतिक्रमण, बंद या खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों और बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या पर चिंता व्यक्त करने के साथ ही पटेल स्टेडियम में खेल सुविधाओं का निशुल्क उपयोग खिलाड़ियों के लिए संभव नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, खेलों को बढ़ावा देने हेतु निः शुल्क उपयोग की मांग की गई।
कॉमन कॉज सोसायटी के महासचिव विनीत लोहिया एवं कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बेजल ने कहा कि संस्था निरंतर शहरवासियों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष रखती रही है। यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो इसका प्रभाव आमजन जीवन पर और अधिक पड़ेगा।
विनित लोहिया
95498 60966

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!