5 क्विंटल गन्ने के रस सहित अन्य द्रव्यों से 2 हजार शिव भक्तों ने किया रुद्राभिषेक

महादेव का विशेष दरबार सजाया, नौसर माता मंदिर के पीठाधीश रामाकृष्णादेव महाराज रहा सान्निध्य
अजमेर।  सावन मास के पवित्र मौके पर भोपों का बाड़ा स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में श्री नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार दिनांक 25 जुलाई 2025 को शाम  7.15 बजे से 5 क्विंटल गन्ने के रस के साथ केसर, चंदन, इत्र, गुलाब जल एवं भंग के जल से महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। शाम  7.15 से रात 11 बजे तक चले कार्यक्रम में अजमेर शहर एवं आसपास के क्षेत्र के 2 हजार शिव भक्तों ने अभिषेक कर पुण्य कमाया। कार्यक्रम पूर्णतय निशुल्क रखा गया। ताजा गन्ने के रस के लिए मंदिर में ही विशेष इलेक्ट्रोनिक मशीन लगवाई गई। शाम सवा 6 बजे पूजन किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पं.विष्णु दाधीच के आचार्यत्व में विप्रों की ओर से रुद्राभिषेक किकया गया। इस मौके पर नौसर माता मंदिर के पीठाधीश्वर रामाकृष्णादेव महाराज का पावन सान्निध्य मिला। पूरे समय भक्त ओम  नम: शिवाय का जाप करते रहे। रुद्राभिषेक करने वालों की कतारें लगी रही। रुद्राभिषेक का यह दूसरा कार्यक्रम देश-प्रदेश एवं शहरवासियों की सुख-समृद्धि,वैभव एवं आरोग्यता की कामना के लिए किया गया। कार्यक्रम में धर्मेंद्र ढलवाल,उमेश टाक,अमन सैनी,दीपक खोरवाल रूपचंद,अरुण तूनवाल,प्रेमचंद टॉक,दीपक खोरवाल,अमन सैनी,विशाल भाटी,आलोक खंडेलवाल,सुमुख खंडेलवाल,लव टॉक,राम लाल आदि ने सेवाएं दी।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!