विधानसभा अध्यक्ष ने की निवास पर जनसुनवाई

अफसरों को निर्देशआमजन की समस्याओं का करें तुरंत निराकरण

बोर्ड कर्मचारी संघएआरजी सिटी के निवासी और अन्य संगठनों ने किया स्वागत

 

वासुदेव देवनानी

अजमेर, 27 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार एवं रविवार को अपने निवास पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े। श्री देवनानी ने सभी समस्याएं सुनकर हाथों-हाथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ सहित विभिन्न संगठनों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अपने निवास पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में पानीबिजलीसड़कएडीएपुलिस और नगर निगम से संबंधित परिवेदनाएं प्राप्त हुई। आमजन ने बिजली जानेअघोषित कटौती और मेंटिनेंस नहीं होने जैसी समस्याएं रखीं। श्री देवनानी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम और टाटा पावर को निर्देश दिए कि इन परिवेदनाओं की सुनवाई कर आमजन को राहत दी जाए। इसी तरह बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त होने संबंधी शिकायतों पर अजमेर नगर निगमअजमेर विकास प्राधिकरण और सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।

श्री देवनानी ने उन्हें निर्देश दिए कि जहां ज्यादा समस्या हैवहां तुरंत पेचवर्क किया जाए। शेष सड़कों पर बारिश रूकते ही पेचवर्कमरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य किया जाए। इसी तरह पेयजल से संबंधित शिकायतों पर जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया। आमजन ने पुलिसनगर निगम एवं एडीए से संंबंधित शिकायतें भी दी। विभागों को निर्देश दिए गए कि इन समस्याओं को समयबद्ध निराकरण हो।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ ने महामंत्री करण यादव के नेतृत्व में श्री देवनानी का अभिनंदन किया। इसी तरह एआरजी सिटी के निवासियों ने ट्रांसफार्मर लगवाने पर श्री देवनानी का आभार जताया।

इस अवसर पर एआरजी सिटी टाउनशिप रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के मार्गदर्शक मोहन लाल खंडेलवालसंरक्षक अश्विनी खिड़ियाअध्यक्ष राजेश तवानीसचिव विनय गर्ग के साथ अन्य वॉलंटियर्स चिरंजी लाल शर्माप्रोफेसर सुभाष शर्मासंजय गर्गशेखर अग्रवालदिनेश गर्गसुधीर अरोड़ाकमलेश खंडेलवालमनोज जैनविष्णु शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!