राज्य नोडल अधिकारी ने दिए गति बढ़ाने के निर्देश
अजमेर, 28 जुलाई। राज्य नोडल अधिकारी द्वारा अजमेर जिले में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के शिविरों का निरीक्षण धीमी प्रगति पर गहरी चिंता जताई।
वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के राष्ट्रव्यापी संतृप्ति अभियान के अंतर्गत, राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी श्री सी. पी. मण्डावरिया, संयुक्त शासन सचिव, संस्थागत वित्त एवं पीपीपी, आयोजना विभाग, राजस्थान सरकार ने 28 जुलाई 2025 को अजमेर जिले के चार शिविरों बबायचा, रलावता, भूडोल एवं भांडावास का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाय), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाय), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाय) और अटल पेंशन योजना (एपीवाय) की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम), संयुक्त निदेशक (आर्थिक एवं सांख्यिकी), मुख्य आयोजना अधिकारी, सरपंचगण, ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), बैंक प्रतिनिधि, बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट्स (बीसीएस), एवं बड़ी संख्या में आमजन एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
श्री मण्डावरिया ने अभियान के तहत अब तक की धीमी प्रगति पर असंतोष जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक केवल 712 नए जनधन खाते खोले गए हैं, जबकि पीएमजेजेबीवाय के तहत 697, पीएमएसबीवाय के तहत 1246 तथा एपीवाय में मात्र 559 व्यक्तियों का पंजीकरण हुआ है। इसी प्रकार री एण्ड केवायसी की स्थिति भी चिंताजनक रही, जहां केवल 614 केवाईसी अपडेट किए गए हैं।
उन्होंने इस स्थिति के लिए विभागीय समन्वय की कमी, स्थानीय स्तर पर जागरूकता की कमी तथा फील्ड स्तर पर सक्रियता के अभाव को उत्तरदायी माना। उन्होंने निर्देशित किया कि अभियान की सफलता के लिए सभी संबंधित पक्ष जनप्रतिनिधि, बैंक अधिकारी, बीसीएस एवं फील्ड स्टाफ एकजुट होकर कार्य करें और समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करें।
श्री मण्डावरिया ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिविर की तिथि एवं स्थान की सूचना संबंधित सरपंचों और अधिकारियों को कम-से-कम एक सप्ताह पूर्व अनिवार्य रूप से दी जाए, ताकि ग्राम स्तर पर समुचित तैयारी की जा सके और लाभार्थियों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो।
निरीक्षण के उपरांत, राज्य नोडल अधिकारी अजमेर संभागीय आयुक्त द्वारा 29 जुलाई को आयोजित समीक्षा बैठक में भी भाग लेंगे, जिसमें अजमेर संभाग के सभी जिलों की योजना प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।