पुष्कर विधानसभा के विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वाेपरि-जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत

विद्यालयों के लिए स्वीकृत करवाई 100.17 लाख की मरम्मत राशि

मंत्री श्री रावत क्षेत्रीय विकास और शिक्षा सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण

अजमेर, 29 जुलाई। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सशक्त एवं सुरक्षित बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने क्षेत्र के विद्यालयों में मरम्मत कार्य हेतु राशि रू 100.17 लाख स्वीकृत करवाई है। यह निर्णय न केवल छात्रों की शैक्षणिक सुविधा के लिए अहम है, बल्कि विद्यालय परिसरों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक संवेदनशील प्रयास भी है।

इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दांता के लिए 10.40 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घूघरा के लिए 13.05 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गगवाना के लिए 13.00 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कायमपुरा के लिए 18.00 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भिलावट के लिए 12.44 लाख, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रूपनगढ़ के लिए 14.53 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जाखोलाई के लिए 9.18 लाख तथा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, भदूण के लिए 9.57 लाख की राशि अनुमोदित की गई है।

श्री रावत ने बताया कि इन विद्यालयों में कक्षा-कक्षों की छतों, शौचालयों, चारदीवारी, फर्श, दरवाजों एवं खिड़कियों सहित अन्य आवश्यक संरचनात्मक मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे ताकि छात्र-छात्राओं को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो सके।

जल्द और भी विद्यालयों को मिलेगी राहत

श्री रावत ने यह भी जानकारी दी कि उपरोक्त विद्यालयों के अतिरिक्त संपूर्ण पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के मरम्मत योग्य विद्यालयों की सूची तैयार कर ली गई है, और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यकतानुसार प्रस्ताव भिजवाएं ताकि शेष विद्यालयों में भी शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ हो सके।

नेता नहींजनप्रतिनिधि की भावना से करते हैं कार्य

श्री रावत की कार्यशैली का मूल मंत्र ष्सबसे पहले क्षेत्र, सबसे पहले जनताष् है। वे न केवल विकास कार्यों में अग्रणी रहते हैं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और ज़मीनी हकीकत को समझते हुए हर छोटे-बड़े विद्यालय, गाँव और नागरिक की जरूरतों को प्राथमिकता देते हैं। विद्यालयों के लिए यह प्रयास उनकी उसी संवेदनशील नेतृत्व क्षमता और बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

यह कदम यह भी दर्शाता है कि श्री रावत की दृष्टि केवल भव्य विकास की ओर नहीं, बल्कि भविष्य गढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा की ओर भी समान रूप से केंद्रित है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!