महिला आईटीआई में प्रवेश जारी अंतिम तिथि 31 जुलाई

अजमेर, 30 जुलाई। माखुपुरा स्थित महिला आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है। इच्छुक महिला अभ्यर्थी 31 जुलाई तक राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल ईमित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। संस्थान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जयपुर के उद्योगपति श्री एन.के. जैन ने आह्वान किया है कि अधिकाधिक महिलाएं इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले अपना कौशल विकास कर लाभान्वित होवें।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शुल्क माफ है। संस्थान प्रधान एवं सहायक निदेशक शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने दस्तावेजों के अनुरूप आवेदन कि स्वयं जांच करें केवल ईमित्र ऑपरेटर पर निर्भर ना रहें। साथ ही साथ अभ्यर्थी यह निश्चित कर ले की आवेदन की योग्यता जैसे दसवीं या आठवीं की अंक तालिका के अनुरूप ही उनका आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए तथा आवेदन के समय दिया गया मोबाइल नंबर स्वयं के आधार से लिंक होना चाहिए। इस मोबाइल नंबर को अपने पास वेरिफिकेशन तक संधारित रखना होगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर स्थित महिला संस्थान में रोजगार एवं स्वरोजगारपरक एनसीवीटी व्यवसाय जैसे बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी, स्विंग टेक्नोलॉजी, इंटिरियर डिजाइन एवं डेकोरेशन,कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इन्फोर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटनेंस तथा इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक एवं एससीवीटी व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन संचालित है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!