होंडा की भारत में सालाना चार टू व्हीलर लॉन्च करने की योजना

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने कहा है कि वह अपने पहले अनुसंधान एवं विकास केंद्र से भारत में सालाना कम से कम चार उत्पाद पेश करेगी। यह केंद्र उसका वैश्विक अन्वेषण केंद्र भी होगा।

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी इकाई होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) 2013-14 में कर्नाटक में तैयार हो रहे अपने तीसरे विनिर्माण संयंत्र में 2,000 कर्मचारियों को भी नियुक्त करेगी।

एचएसएसआई के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी कीता मुरामात्सु ने संवाददाताओं से कहा, हमारी योजना इस अनुसंधान एवं विकास केंद्र से सालाना कम से कम चार उत्पाद पेश करने की है। भारत होंडा के लिए वैश्विक अन्वेषण केंद्र बन जाएगा और ग्राहक नए उत्पाद जल्दी पेश किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एचएमएसआई तकनीकी केंद्र के साथ नए अनुसंधान एवं विकास केंद्र में 200 इंजीनियर और डेवलपर हैं।

error: Content is protected !!