वर्द्धमान कॉलेज में स्नातक प्रथम की छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया छात्राओं को महाविद्यालय की संरचना, नियमावली और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी …………
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम की छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी नवीन छात्राओं का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया ।
प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नवीन छात्राओं को महाविद्यालय की संरचना, नियमावली, शैक्षणिक गतिविधियों एवं संसाधनों की जानकारी देना है। यह कार्यक्रम छात्राओं के शैक्षणिक जीवन की दिशा तय करने में सहायक होगा ।
अकादमिक प्रभारी डाॅ नीलम लोढा ने महाविद्यालय में संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों, खेल-कूद, छात्रवृत्तियों आदि से छात्राओं को अवगत करवाते हुए बताया कि यह अभिविन्यास कार्यक्रम छात्राओं के शैक्षणिक जीवन की मजबूत नींव रखने में सहायक सिद्ध होगा ।
एन.एस.एस. अधिकारी प्रीति शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की वर्षपर्यन्त गतिविधियों की जानकारी साझा की साथ ही व्याख्याता निधि पंवार ने रेड-रिबन के महत्व पर प्रकाश डाला । व्याख्याता राजकुमारी कुमावत ने स्काउट रेंजर यूनिट से छात्राओं को अवगत करवाते हुए ई.एल.सी क्लब का परिचय प्रस्तुत किया । इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
