छतों से सड़कों तक पहुँचे बंदर, शहरवासियों में भय, जिला प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की माँग

अजमेर। शहर में बंदरों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। अब तक केवल छतों और पेड़ों पर दिखने वाले बंदर अब सड़कों पर खुलेआम विचरण कर रहे हैं, जिससे न केवल आमजन की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, बल्कि कई हिंसक घटनाएँ भी सामने आ रही हैं अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के महामंत्री  कमल गंगवाल एवं कांग्रेस सीए प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सीए विकास अग्रवाल ने जिला कलेक्टर, अजमेर से मांग की है कि इस गंभीर स्थिति का तत्काल संज्ञान लेते हुए वन विभाग के माध्यम से शहर में विचरण कर रहे बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़े जाने की कार्यवाही शीघ्रातिशीघ्र की जाए।
गंगवाल अग्रवाल ने बताया कि शहर की अनेक कॉलोनियों के निवासी बंदरों के उत्पात से त्रस्त हो चुके हैं। बंदर न केवल घरों में घुसकर खाद्य सामग्री उठा ले जाते हैं, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर हमला करने की घटनाएँ भी बढ़ रही हैं, जिससे जन-धन की हानि का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
संजय कुमार जैन व मनीष पाटनी ने कहा कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। आम नागरिकों को राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
सीए विकास अग्रवाल
प्रदेश महामंत्री, सीए प्रकोष्ठ
मो.: 9829535678

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!