अजमेर:
राजस्थान महिला कल्याण मंडल (RMKM) द्वारा संचालित मीनू स्कूल, चाचियावास के विशेष बच्चों ने हाल ही में दो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर राज्य और संस्था दोनों का नाम रोशन किया।
1. राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता, बूची (छत्तीसगढ़)
24 से 28 जुलाई 2025 तक छत्तीसगढ़ में आयोजित स्पेशल ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता बूची में देशभर के 22 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। राजस्थान के 9 खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक अर्जित किए, जिनमें मीनू स्कूल के तीन विशेष खिलाड़ी और एक यूनिफाइड पार्टनर शामिल रहे। उनकी उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
कार्तिक यादव – जूनियर मेल वर्ग में रजत पदक
तनुश्री जांगिड़ – जूनियर फीमेल वर्ग में स्वर्ण पदक
आर्ष चौधरी – सीनियर मेल वर्ग में रजत पदक
पराश सिंह चौहान – सीनियर यूनिफाइड पार्टनर वर्ग में स्वर्ण पदक
2. टेबल टेनिस राष्ट्रीय सलेक्शन कैंप, चंडीगढ़
14 से 18 जुलाई 2025 तक चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सलेक्शन कैंप (टेबल टेनिस) में मीनू स्कूल की छात्रा प्रगति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान और संस्था दोनों का नाम रोशन किया।
राज्य स्तर पर भव्य स्वागत समारोह
खिलाड़ियों की इस अद्वितीय उपलब्धि के बाद राजस्थान लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बच्चों और उनके कोच राजेश खींची और नीतू कंवर को माला पहनाकर उनका सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा कौशिक एवं निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक ने अपने संदेश में कहा:
“यह केवल पदकों की जीत नहीं, बल्कि आत्म-विश्वास, समावेशिता और विशेष बच्चों की क्षमताओं पर समाज के विश्वास की जीत है। RMKM का प्रयास है कि हर बच्चा अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचे और समाज में स्वाभिमान से जीवन जिए।”
इस अवसर पर स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. भगवान सहाय शर्मा, संस्था के संयुक्त निदेशक श्री अनुराग सक्सेना, स्कूल के प्रधानाध्यापक ईश्वर शर्मा, विशेष शिक्षिका सरोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।