इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के उपलक्ष में रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 01 से 15 अगस्त 2025 तक एक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।
अजमेर मंडल पर इस अभियान का शुभारंभ आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा द्वारा मंडल कार्यालय के परिसर में कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाकर किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने सभी रेल कर्मियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और श्रमदान करने के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री विकास बूरा सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस स्वच्छता अभियान में प्लेटफार्मों और रेलवे स्टेशनों के अंदर व उनकी सीमा से आगे स्वच्छता सुनिश्चित करने और रेल पटरियों तथा उसके आसपास से कचरा हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा भी स्वच्छता संबंधित अन्य कई गतिविधियां की जाएगी।
*मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर*