अजमेर 3 अगस्त / सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिव ज्योतिषानंद महाराज के पावन सानिध्य में गत 15 वर्षों से नियमित चल रही प्रकृति एवं परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रभात फेरी आज अंदरकोट स्थित झरनेश्वर पहुंची संयोजक उमेश गर्ग बताया कि प्रभात फेरी हरि संकीर्तन करते हुए अंदर कोट स्थित शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया वहां पर झरनेश्वर महादेव सेवा समिति के श्री सुभाष सोनी, श्रीbआलोक महेश्वरी, श्री अंकुर मित्तल एवं संपूर्ण झरनेश्वर सेवा समिति ने महादेव का अनुपम श्रंगार एवं अनुपम भजनों की प्रस्तुति से भाव विभोर किया कार्यक्रम के पश्चात समिति द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया l
उमेश गर्ग
महामंत्री
9829793705