अजमेर/ तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत अखिल भारतीय साहित्य परिषद अजमेर द्वारा रविवार को भक्ति रस आधारित साहित्य संगोष्ठी का आयोजन आभासी पटल पर किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश शर्मा ने मैथिलीशरण गुप्त की रचना शैली से प्रेरणा लेने की बात कही । मुख्य वक्ता परिषद के क्षेत्रीय मंत्री उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि महाकवि तुलसीदास ने रामचरितमानस में भारतीय साधना और ज्ञान परंपरा को दर्शाते हुए चरित्र और सकारात्मक लोक व्यवहार के प्रति विश्वभर का मार्गदर्शन किया है। विभाग संयोजक कुलदीपसिंह रत्नू और अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार शर्मा ने तुलसी द्वारा रचित विविध साहित्य की विवेचना की। गोष्ठी में पुष्पा शर्मा कुसुम, माया शर्मा, गोविंद नारायण, बनवारी लाल शर्मा, डॉ नीलम, लखनलाल महेश्वरी, विनीता निर्जर, विष्णुदत्त शर्मा और कृष्ण मोहन रंगा आदि ने भक्तिरस से ओतप्रोत रचनाओं की प्रस्तुति दी।