इंदौर । सिल्वर स्प्रिंग सोसायटी की सिल्वर संस्कृति समिति सावन में महिलाओं के ‘लहरियां’ की छटा का पारंपरिक और भव्य आयोजन किया गया। आयोजन की थीम “लहरियां” रखी गई, जिसमें महिलाओं ने बंधेज परिधान और हरे रंग की विविध छटाओं के माध्यम से पारंपरिक सौंदर्य को आधुनिक प्रस्तुति के साथ अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम का संयोजन समिति की डायरेक्टर शारदा उपाध्याय, संध्या सक्सेना और पुष्पा तिवारी ने किया। सोसायटी की सक्रिय सदस्यों अर्चना गोयल और श्वेता श्रीवास्तव ने आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की प्रभावशाली सूत्रधार और मंच संचालन की भूमिका रजनी खेतान ने निभाई।
इस आयोजन में लोकगीतों पर नृत्य, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। “बेस्ट थीम ड्रेस”, “पारंपरिक साज-सज्जा”, और “लोकनृत्य प्रतिभा” जैसी श्रेणियों में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण, संस्कृति के प्रति सम्मान और सामुदायिक सौहार्द की भावना मुखर होकर सामने आई। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रतिभागी और आयोजन समिति को सोसायटी निवासियों ने साधुवाद दिया।