अजमेर। शहर के केसरगंज, आर्य समाज मार्ग सहित कई क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से आमजन भयभीत है। ये कुत्ते न केवल राहगीरों को काट रहे हैं बल्कि पार्किंग में खड़ी कारों की छतों व शीशों को भी नुकसान पहुँचा रहे हैं।
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासमिति, अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सीए विकास अग्रवाल ने जिला कलेक्टर से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि कुत्तों के हमले से घायल नागरिकों को महंगे एंटी-रेबीज टीकों का सामना करना पड़ रहा है और वाहन स्वामी भी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं।
मनीष पाटनी और संजय कुमार जैन ने भी इसे जनसुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए नगर निगम व पशु कल्याण विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की है।
यह भी उल्लेखनीय है कि विभिन्न अवसरों पर न्यायालयों द्वारा आवारा कुत्तों पर नियंत्रण हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, किन्तु प्रशासन द्वारा उन निर्देशों की पालना नहीं की जा रही है, जिससे आमजन में आक्रोश और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
सीए विकास अग्रवाल
प्रदेश महामंत्री, सीए प्रकोष्ठ
9829535678