श्री झूलेलाल द्वितीय सामुहिक कन्यादान समारोह 30 दिसम्बर 2025 को

विवाह हेतु पंजीयन विभिन्न केन्द्रों पर प्रारंभ
अजमेर 05 अगस्त, सांई बाबा मन्दिर, सिंधी समाज महासमिति, सिन्धी लेडीज क्लब अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में व स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से श्री झूलेलाल द्वितीय सामुहिक सामूहिक कन्यादान समारोह आयोजित किया जायेगा। इसमें अजमेर की सिंधी समाज से जुड़ी विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाऐं अपनी सेवाऐं प्रदान करेगी। यह निर्णय आज सांई बाबा मन्दिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी की अध्यक्षता में स्वामी कॉम्पलेक्स में कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया।
संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि सामुहिक कन्यादान समारोह सांई बाबा मंदिर, अजयनगर में 30 दिसम्बर, 2025 मंगलवार को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा, जिसका पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है पंजीयन हेतु अमरापुर सेवा घर, प्रगति नगर, 9251003143, 8824913577, स्वामी कॉम्पलेक्स, तृतीय तल, 9351397710, हरी चंदनानी, 39 इंक्कम टैक्स कॉलोनी, वैशाली नगर,  9649750811, सांई बाबा मंदिर, अजय नगर मो. 9829071720, मंगलम् एजेन्सी केसरगंज 9414007069 पर संपर्क कर अधिक जानकारी व पंजीयन करवा सकते है।
संस्था के महासचिव हरी चंदनानी ने बताया कि संस्था द्वारा सामुहिक कन्यादान समारोह के लिए निर्णय लेकर प्रांरम्भिक तैयारिया शुरू कर दी गई है, पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर, 2025 तय की गई व पंजीयन शुल्क वर व वधू दोनों के लिए पृथक-पृथक 1100 रूपये जमा करना होगा। शर्ते व नियम कमेटी अनुसार जो तय है वह लागू होगी।
कोर कमेटी की बैठक में शंकर बदलानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रेम केवलरामाणी, दिशा किशनानी उपस्थित थे।
हरी चंदनानी
महासचिव
9649750811

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!