माधुरी को मांडणी मठ भेजने की मांग कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र
अजमेर 05 अगस्त ( ) – हथिनी माधुरी को जामनगर स्थित वनतारा में भेजने को लेकर जैन समाज में रोष व्याप्त है। अजमेर में सकल जैन समाज ने विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर लोकबंधु को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर माधुरी हथिनी को वनतारा से पुनः मांडणी जेठमठ में भेजने की मांग की है।
भारतीय जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश जैन पाटनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के मांडणी मठ से हथिनी महादेवी उर्फमाधुरी को जामनगर स्थित वनतारा में भेज दिया गया, जिससे पूरे जैन समाज में भारी रोष व्याप्त है। समाज बंधुओं ने माधुरी हथिनी को वापस वनतारा से मुक्ति दिलाकर मांडणी जेठमठ में भिजवाने की मांग की है।
प्रकाश जैन ने बताया कि माधुरी पिछले 30 से भी अधिक वर्षों से मठ में पारिवारिक सदस्य के रूप में धार्मिक जीवन व्यतीत कर रही थी। भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात ही भोजन ग्रहण करती थी। प्रत्येक बुधवार को भ्रमण करते हुए सुहागिन औरतों व बच्चों को आशीर्वाद देती थी, जिससे वहां के लोगों की भावनाएं उससे जुड़ गई थी और उसे महादेवी के रूप में मानने लगे। उन्होंने बताया कि जैन मठ में हथिनी की सुरक्षा व जीवन यापन बहुत ही आराम से हो रहा था। स्थानीय ट्रस्टियों द्वारा मेडिकल चेकअप भी बराबर हो रहा था इसके उपरांत भी उसे वनतारा में भेज दिया गया। यह समाज की भावनाओं पर कुठाराघात है। देश ही नहीं विश्व भर का जैन समाज इसकी निंदा करता हैं। इसी के चलते अजमेर में सकल जैन समाज ने विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर लोकबंधु को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर माधुरी हथिनी को वनतारा से पुनः मांडणी जेठमठ में भेजने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में प्रकाश जैन पाटनी, विजय जैन, राकेश जोशी, संजय जैन, प्रकाश गंगवाल, कमल गंगवाल, वैभव जैन, नाथूलाल जैन, मदनलाल बाफना, विजय पोखरणा, हेमंत जैन, सनी जैन, नितिन जैन, सुनील गंगवा सहित जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777