कॉमन कॉज सोसायटी ने आनासागर की सफाई व यातायात व्यवस्था पर महापौर को सौंपा लिखा पत्र

अजमेर, 05 अगस्त। कॉमन कॉज सोसायटी अजमेर ने मंगलवार को नगर निगम महापौर श्रीमती ब्रज लता हाड़ा को एक पत्र लिखकर आना सागर झील के घटते जलस्तर से उत्पन्न गंदगी की सफाई एवं शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने की माँग की है।
पत्र में उल्लेख किया गया कि विगत दो माह से लगातार हो रही वर्षा के चलते आनासागर झील का जल स्तर घट-बढ़ रहा है, जिसके कारण झील के किनारों पर भारी मात्रा में गंदगी एकत्र हो गई है। इस गंदगी से आसपास के क्षेत्रों में बदबू फैल रही है, जिससे जनस्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। सोसायटी ने महापौर से अनुरोध किया है कि नगर निगम प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर इस गंदगी को हटवाने की तत्काल कार्रवाई करे। इससे न केवल स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि झील में जीवित असंख्य मछलियों के लिए भी स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा।
संस्था के महासचिव विनीत लोहिया ने बताया कि पत्र में एलिवेटेड रोड के नीचे बनी अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। ज्ञापन में कहा गया कि मार्टिनल ब्रिज से गांधी भवन चौराहा, आगरा गेट, तथा गांधी भवन से कचहरी रोड और पुरानी आरपीएससी कार्यालय तक सड़क के मध्य बनी पार्किंग ने यातायात को बुरी तरह बाधित किया है और आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका होने का उल्लेख भी किया।
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक बैंजल ने कहा कि हमने अपेक्षा कि है कि महापौर महोदय इस विषय में कठोर एवं दूरदर्शी निर्णय लेकर समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करें हमारी ओर सेयह आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी शहरहित में प्रशासन का सहयोग करते हुए जनजागरूकता और संवाद की भूमिका निभाते रहेगें।
विनीत लोहिया
महासचिव
9549860966

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!