श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब एवं भारत विकास परिषद, ब्यावर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में पहल, एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 400 छात्राओं के रक्त की जांच की गई ।
शिविर में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ब्यावर डाॅ. संजय गहलोत एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम एवं भारत विकास परिषद के सदस्यों का स्वागत श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा, अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा द्वारा किया गया।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ब्यावर डाॅ. संजय गहलोत ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सराहा ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढा ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्राओं को एनीमिया के बारे में जानकारी देना साथ ही एनीमिया के कारण एवं लक्षणों के बारे में शिक्षित करना है।
कार्यक्रम के अंत में अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने सीएमएचओ, ब्यावर एवं स्वास्थ्य विभाग टीम, भारत विकास परिषद ब्यावर के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
शिविर में भारत विकास परिषद से अमरचन्द मुन्दड़ा, अनिल भराड़िया, सक्ष्म गोयल, अनुज खण्डेलवाल, प्रशांत पाबूवाल, पंकज बंट, कमलेश बंट, शशि भराड़िया, निशा गर्ग, वीना बलदुआ, रेखा सोमानी, प्रियंका खण्डेलवाल आदि उपस्थित रहे ।
