वर्द्धमान महाविद्यालय मेें संस्कृत सप्ताह प्रारंभ

हर्षोल्लास से मनाया गया संस्कृत दिवस: छात्राओं ने मंच पर संस्कृत कविता, श्लोक और गीत प्रस्तुत किए । श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय, ब्यावर में संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत सप्ताह प्रारंभ किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी.लोढ़ा ने संस्कृत भाषा के सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक महत्व की जानकारी देते हुए इसके संरक्षण के लिए छात्राओं को प्रेरित किया ।  कार्यक्रम में छात्रा राखी चैहान ने संस्कृत गीत लोकहितं मम् करणीयम् प्रस्तुत किया साथ ही छात्रा डिम्पल, खुश्बु करवरिया, योगिता बागड़ी व उषा पंवार ने श्लोक पाठ कर अपने विचार मंच से साझा किए ।  अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने छात्राओं को संस्कृत सप्ताह में होने वाली गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।  कार्यक्रम के अंत में संस्कृत व्याख्याता प्रीति शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रही ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!